Site icon Navpradesh

Maoist Arrested In Bastar : नारायणपुर-सुकमा में हथियारों का जखीरा बरामद…सुरक्षा बलों की दोहरी कार्रवाई से बड़ा झटका…

Maoist Arrested In Bastar

Maoist Arrested In Bastar

Maoist Arrested In Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। नारायणपुर जिले के दुर्गीन-मरकाबेड़ा जंगल-पहाड़ी इलाके से माओवादी मड्डा कुहडाम गिरफ्तार किया गया। डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए (Maoist Arrested in Bastar)।

2019 से सक्रिय था माओवादी कमांडर

गिरफ्तार माओवादी मड्डा कुहडाम ने पूछताछ में कबूल किया कि वह 2019 से अप्रैल 2025 तक भटबेड़ा मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहा। उसका काम पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखना, रास्तों की जानकारी जुटाना और IED लगाना(Maoist Arrested In Bastar) था। उसने यह भी बताया कि उसने जंगलों में हथियार और विस्फोटक छिपाकर रखे थे ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके।

हथियारों का जखीरा बरामद

उसकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने बड़ी बरामदगी की। इनमें शामिल हैं—

1 बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL)

5 BGL सेल

12 बोर बंदूक

गोलियां और भरमार बंदूक

डेटोनेटर और बारूद से भरा डिब्बा

अन्य विस्फोटक सामग्री

अधिकारियों का कहना है कि इस बरामदगी से माओवादी नेटवर्क को कमजोर करने में बड़ी मदद मिलेगी।

सुकमा में भी बरामदगी

इधर सुकमा जिले में कोबरा 203 और 241 बस्तर बटालियन तथा जिला बल ने तलाशी अभियान चलाया। बोटेलंका, इरापल्ली और कोईमेटा पहाड़ियों से छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक(Maoist Arrested In Bastar) बरामद हुए। इनमें कंट्रीमेड राइफल, BGL और कई विस्फोटक उपकरण शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की सक्रियता का नतीजा

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नारायणपुर और सुकमा की संयुक्त कार्रवाई सुरक्षा बलों की सक्रियता और माओवादी गतिविधियों पर पैनी निगरानी का नतीजा है। लगातार दबाव और सफल ऑपरेशनों से माओवादियों का नेटवर्क कमजोर हो रहा है और उनकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है।

Exit mobile version