Maoist Arms Cache Bust Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों में माओवादी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है (Maoist Arms Cache Bust Chhattisgarh)। केवल 21 दिनों के भीतर तीसरी बार पुलिस ने माओवादियों के छिपाए गए प्रेशर बम, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, आइईडी बनाने का सामान, माओवादी वर्दी और दैनिक उपयोग की सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद किया।
मैनपुर इलाके में शुक्रवार को हुई कार्रवाई में पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल और ई-30 आपरेशन टीम के साथ सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को प्रेशर बम, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, माओवादी वर्दी, आइईडी बनाने का सामान, चावल-दाल और टिफिन जैसी रोजमर्रा की चीजें मिलीं। गरियाबंद माओवादी एडिशनल एसपी धीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि यह बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि माओवादी इलाके में लंबे समय तक डेरा जमाने की योजना बना रहे थे (Maoist Arms Cache Bust Chhattisgarh)। यदि समय रहते यह कार्रवाई न होती तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
सुरक्षा बलों की यह सफलता पिछले 21 दिनों में तीसरी है। इससे पहले 17 अगस्त और 31 अगस्त को भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की थी। लगातार मिल रही इन सफलताओं ने माओवादियों की गतिविधियों को बड़ा झटका दिया है।
ग्रामीणों में राहत की लहर दौड़ गई है, उन्होंने कहा कि अब वे पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं, पुलिस बल का भी मनोबल ऊंचा हुआ है और अधिकारियों ने आने वाले दिनों में और भी सघन अभियान चलाने का आश्वासन दिया। बारूदखाने में बरामद सामग्री में साढ़े 16 लाख रुपये नकद, माओवादी वर्दी, लैपटॉप, आईपैड, हैंड ग्रेनेड, गोलियां, सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, जूते, टार्च, दवाइयां और राशन शामिल हैं (Maoist Arms Cache Bust Chhattisgarh)।