Site icon Navpradesh

धू धू कर जल उठी इंद्रावती भवन के मुख्य द्वार पर खड़ी कार, सेफ्टी मेजर्स…

mantralaya, indravati bhavan, car, burns, navpradesh,

mantralaya, indravati bhavan, car, burns,

रायपुर/नवप्रदेश। मंत्रालय (mantralaya) के इंद्रावती भवन (indravati bhavan) के मुख्य द्वारा पर खड़ी कार (car) शुक्रवार की दोपहर धू-धू कर जल (burns) उठी।

मंत्रालय (mantralaya) जैसी सर्व सुरक्षा सुविधा से लैस मानी जाने वाली जगह में इस घटना ने सबके कान खड़े कर दिए। कार (car) में लगी आग बुझाने की व्यवस्था करने में इतना समय लग गया कि वह बुरी तरह से जल (burns) गई।

मंत्रालय (mantralaya) के इंद्रावती भवन (indravati bhavan) परिसर में हुई यह घटना कहीं न कहीं इस ओर भी इशारा कर रही है कि यहां ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सेफ्टी मेजर्स के और पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है।

Exit mobile version