Site icon Navpradesh

मनरेगा मजदूरी दर में वृद्धि, अब 176 की जगह मिलेंगे 190 रुपए

manrega wage hike ministry of rural development

manrega wage hiked

रायपुर/नवप्रदेश। मनरेगा (manrega wage hike) के तहत काम करने वाले मजदूरों को अब प्रतिदिन 190 रुपए मजदूरी मिलेगी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (ministry of rural development) द्वारा मजदूरी दर में वृद्धि के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है‌।

मनरेगा (manrega wage hiked) श्रमिकों को बढ़े हुए दर पर मजदूरी 1 अप्रैल 2020 से मिलेगी। चालू वित्तीय वर्ष में मजदूरी दर 176 रुपए है जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय मंत्रालय (ministry of rural development) द्वारा जारी आदेश से कोरोना से उत्पन्न परिस्थिति में श्रमिकों को राहत मिलने के आसार है।

Exit mobile version