Site icon Navpradesh

Manoranjan : लता मंगेशकर ने किया था ‘कश्मीर फाइल्स’ में गाने का वादा !

Manoranjan: Lata Mangeshkar promised to sing in 'Kashmir Files'!

Manoranjan

नई दिल्ली। Manoranjan : विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘The Kashmir Files’ दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। फिल्म देखने के बाद हर कोई इमोशनल नजर आ रहा है।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है और इसी बीच फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के एक गाने के लिए सिंगर लता मंगेशकर से संपर्क किया था। मालूम हो कि इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है और फिल्म ने साबित किया है कि बिना गाने के भी फिल्म हिट हो सकती है।

लता दीदी ने किया था गाने का वादा

विवेक अग्निहोत्री (Manoranjan) ने बताया, ‘कश्मीर फाइल्स में एक भी गाना नहीं है, ये एक ट्रैजिक और एपिक ड्रामा है लेकिन साथ ही ये हत्याकांड में मारे गए लोगों को एक श्रद्धांजलि भी है। मैंने असल में एक कश्मीरी सिंगर के द्वारा एक फोक सॉन्ग रिकॉर्ड कराया था और हम चाहते थे कि लता दीदी इस गाने को गाएं। उन्होंने फिल्मों के लिए गाना बंद कर दिया था और रिटायर हो गई थीं, लेकिन हमने उनसे विनती की थी।’

सपना ही रह गया लता दीदी संग काम करना

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह (लता मंगेशकर) पल्लवी जोशी के काफी करीब थीं और वह हमारी फिल्म के लिए गाने को राजी हो गई थीं। कश्मीर उनके दिल के काफी करीब था और उन्होंने कहा था कि वह कोविड के मामलों में कमी आने के बाद हमारी फिल्म के लिए गाना गाएंगी। उन्हें स्टूडियो जाने की इजाजत नहीं थी तो हम बस उनके द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने का इंतजार करते रहे, लेकिन ये कभी भी नहीं हो सका।

बॉक्स ऑफिस पर TKF का कहर

विवेक अग्निहोत्री (Manoranjan) ने कहा कि उनके साथ काम करना हमेशा एक सपना ही रह जाएगा। कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुए अत्याचार की कहानी सुनाती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और लगातार आगे बढ़ रही है। हालत ये है कि अब फिल्म के साथ कोई भी निर्देशक अपनी फिल्म रिलीज नहीं करना चाह रहा है।

Exit mobile version