नई दिल्ली। Manoranjan : अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे और इसके साथ ही फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते की गहरायों से भी रूबरू कराएगी।
शाहिद रियल लाइफ में भी अपने बच्चों के बहुत करीब है। जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनकी पत्नि मीरा और बच्चे मीशा व जैन ने उनकी जिंदगी बदल दी।
शाहिद के लिए मीशा और जैन पत्नि मीरा द्वारा दिया सबसे बड़ा गिफ्ट है। पिता बनने के बाद एक्टर की लाइफ किस तरह से चेंज हो गई इस पर शाहिद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “पितृत्व एक जीवन बदलने वाला अनुभव है। बच्चों के जन्म के बाद सब कुछ बदल जाता है। मेरे जीवन में मेरे बच्चों की उपस्थिति के कारण मेरा दृष्टिकोण बदल गया है।
जब आपके जीवन (Manoranjan) में बच्चे होते हैं तो आप केवल अपने बारे में नहीं सोच सकते। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जीवन के प्रति मेरा नजरिया बदल गया है।”
फादरहुड को लेकर शाहिद ने बताया कि कैसे उनके दोनों बच्चों ने उन्हें पैरेंट्स की रियल वैल्यू से रूबरू कराया। एक्टर ने कहा, “मीशा और जैन ने मुझे माता-पिता का सही महत्व सिखाया है और मैं अब पूरी तरह से मानता हूं कि माता-पिता का वास्तविक महत्व लोगों को तभी पता चलता है जब वे स्वयं माता-पिता बनते हैं। हमें उन्हें (पैरेन्ट्स) कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
शाहिद अपने (Manoranjan) अंदर के बच्चे के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “मैं 41 वर्ष का हूं और मैं अभी भी अपने माता-पिता के लिए एक बच्चा हूं। जब भी मैं अपनी मां से मिलता हूं या जब भी मैं अपने पिता से मिलता हूं, तो उनके सामने मैं एक बच्चे की तरह व्यवहार करने से नहीं हिचकिचाता। उम्र कोई भी हो, हम हमेशा उनके बच्चे ही रहेंगे।”
शाहिद कपूर ने जुलाई 2015 में मीरा राजपूत के साथ शादी की थी और 2016 में अपनी बेटी मिशा के जन्म के साथ वह पहली बार पिता बने। इसके दो साल बाद शाहिद और मीरा ने बेटे जैन का स्वागत किया।