Site icon Navpradesh

Haryana : कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे मनोहरलाल खट्‌टर

manoharlal khattar, diwali, chief minister, take oath, bjp, jjp, navpradesh,

manoharlal khattar

चंडीगढ़/नवप्रदेश। मनाेहरलाल खट्टर (manoharlal khattar) दिवाली (diwali) के दिन यानी रविवार काे एक बार फिर हरियाणा (haryana) के मुख्यमंत्री (chief minister) बनने जा रहे हैं। वे लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे (take oath)। वहीं जेजेपी को उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा।

शनिवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया।भाजपा  विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी माैजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलने जाएंगे। और उन्हें हमारी पार्टी को सरकार बनाने का अामंत्रण देने के लिए गुजारिश करेंगे।

भाजपा-जेजेपी नेतओं ने साथ मिलकर लिया सरकार बनाने का फैसला : प्रसाद

प्रसाद ने कहा कि जनादेश को स्वीकार करते हुए भाजपा व जेजेपी नेताओं ने साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भाजपा का व उपमुख्यमंत्री जेजेपी का होगा। खट्‌टर (manoharlal khattar) ही मुख्यमंत्री (chief minister) पद की शपथ लेंगे (take oath) ।

गौरतलब है कि 90 सदस्यीय हरियाणा (haryana) विधानसभा चुनाव के नतीजों  में भाजपा को 40 व जेजेपी को 10 सीटें मिली हैं। नवगठित जेजेपी का यह पहला चुनाव था।

Exit mobile version