Site icon Navpradesh

Mann Ki Baat Program : स्कूल में हंगामा, 1 सस्पेंड, जानें पूरा मामला…

Mann Ki Baat Program: Uproar in school, 1 suspended, know the whole matter...

Mann Ki Baat Program

प्रयागराज/नवप्रदेश। Mann Ki Baat Program : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हो गया। महिला हेडमास्टर ने उसकी बिना अनुमति के स्कूल में कार्यक्रम रखने पर नाराजगी जताई और बीजेपी विधायक से उलझ गईं। इस पर बीएसए ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया। मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय अरैल का है।

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (Mann Ki Baat Program) पर रविवार को अरैल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया था, जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पीयूष रंजन निषाद थे। कार्यक्रम चल ही रहा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कर रहे थे तभी स्कूल की हेड मास्टर कल्पना त्यागी वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगीं।

कल्पना त्यागी ने कहा कि बिना अनुमति के विद्यालय परिसर का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। इस पर बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने समझाया कि आज रविवार का दिन है और यह कार्यक्रम पंचायत भवन में हो रहा है इसलिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी। इस पर महिला हेडमास्टर और नाराज हो गई और कार्यक्रम बंद करने की जिद करने लगी।

बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने हेड मास्टर को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। आयोजकों का कहना था कि यह कार्यक्रम उच्च विद्यालय में नहीं बल्कि परिसर में ही बने पंचायत भवन में हो रहा है, फिर भी महिला हेड मास्टर नहीं मानी और हंगामा करती रहीं। इस बीच किसी (Mann Ki Baat Program) ने 1090 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया।

Exit mobile version