Site icon Navpradesh

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा; 9 की मौत, 10 घायल

Manipur Violence: Violence erupted again in Manipur; 9 killed, 10 injured

Manipur Violence

-पिछले 24 घंटों में राज्य में फिर भड़की हिंसा

इंफाल। Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। पिछले 24 घंटों में राज्य में भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक महिला भी शामिल है। दस लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर के खमेनलोक इलाके में मंगलवार देर रात फायरिंग की घटना हुई।

इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है। दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक शिवकांत सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में मरने वालों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद ही उनकी मौत के सही कारण की जानकारी सामने आ सकेगी।

अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है

मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक कुल 115 लोगों की मौत हो चुकी है। चालीस हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। पिछले मई में मणिपुर में मैताई और कुकी समुदायों के बीच विवाद के बाद से हिंसा जारी है। खबरों के मुताबिक, राज्य में जारी हिंसा में कुल 115 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

Exit mobile version