Site icon Navpradesh

Manipur Violence : विरोध में आप का राजधानी में प्रदर्शन

Manipur Violence:

Manipur Violence:

0 मणिपुर हिंसा के विरोध में आप ने निकली रैली, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

रायपुर/नवप्रदेश। Manipur Violence : मणिपुर में हुई अमानवीय घटना से पूरा देश आक्रोशित है। छत्तीसगढ़ में भी मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर में मंगलवार को छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया।

आप पार्टी ने नलघर चौक के पास प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे और मणिपुर की घटना का विरोध किया।

आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। Manipur Violence : मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई। वहीं राष्ट्रपति से मणिपुर की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की गई। वहीं, दूसरी ओर मणिपुर मामले में आप के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि, मोदी जी के पास फ्रांस, यूएसए समेत पूरी दुनिया घूमने का समय है, लेकिन Manipur Violence : मणिपुर में हो रही हिंसा पर कोई एक्शन लेने का समय नहीं है। मोदी अगर मजबूत नेता हैं तो इस तरह से छुप क्यों रहे हैं? सदन में आकर बयान दे दें, वरना @SanjayAzadSln जी और पूरे विपक्ष का विरोध होता रहेगा।

Exit mobile version