Site icon Navpradesh

Mangubhai Patel : राज्यपाल मंगुभाई ने की समय सीमा तय, कहा – पेसा एक्ट नियमों को शीघ्र ही अंतिम स्वरूप दिया जाए

Mangubhai Patel,

भोपाल, नवप्रदेश। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने पेक्सा एक्ट को लेकर चार विभाग के अधिकारियों के मीटिंग की। उन्होने अधिकारयों से बातचीत के दौरान कहा कि अब पेसा एक्ट नियमों को शीघ्र ही अंतिम स्वरूप दिया जाए। उन्होने इसके लिए समय सीमा (Mangubhai Patel) तय कर दी है और कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल श्री पटेल पेसा एक्ट के प्रावधानों पर जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन और संबंधित चार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों साथ चर्चा (Mangubhai Patel) कर रहे थे।

बैठक दो सत्र में हुई। प्रथम-सत्र में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण और गृह विभाग एवं दूसरे सत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और विधि- विधायी कार्य विभाग से संबंधित प्रावधानों पर विचार-विमर्श किया गया।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट का धरातल पर अमल ही समावेशी समाज निर्माण प्रयासों का आधार है। उन्होंने कहा कि जब जागें, तब सवेरा के भाव से कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। सबके विश्वास, साथ और प्रयास सफलता का आधार है।

Exit mobile version