Site icon Navpradesh

घोषणा पत्र में शामिल विषयों को शीघ्र पूरा करने शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

नवप्रदेश संवाददाता
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने ब्लाक अध्यक्ष अभय तिवारी के नेतृत्व में ने एसडीएम, बीईओ एवं जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सीईओ को मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पंचायत, ननि संवर्ग व शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित विषयों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि जन घोषणा पत्र में उल्लेखित दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संपूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जाए। वहीं वर्ष 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है उन्हें क्रमोन्नति, प्राचार्य, प्रधानपाठक के साथ ही सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम बनाकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने, सहायक शिक्षक पंचायत, ननि, एलबी व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अत: वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षकों का वेतनमान निर्धारित किया जाए। इसके अलावा पंचायत एवं नगरीय निकाय में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्तें शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड, टेट प्रक्रिया कराने आदि विषय जो जन घोषणा पत्र में शामिल हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग छग पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने की है।

Exit mobile version