Site icon Navpradesh

10वीं-12वीं के छात्रों को असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य, अन्यथा परीक्षा में बैठने की….

mandatory for the students of class 10th and 12th to submit two assignments, otherwise they will have to appear in the examination.

CG Board Exam

रायपुर/नवप्रदेश। CG Board Exam 2022 : छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की आयोजित होने वाली परीक्षा लेकर छग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दो असाइनमेंट को विद्यार्थियों द्वारा जमा कराना अनिवार्य कहा है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने असाइनमेंट को लेकर आदेश जारी किया है। आदेशानुसार बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया गया है।

उल्लेखनीय है (CG Board Exam 2022) कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को कुल 6 असाइनमेंट दिये गए हैं। जिसमे दो असाइनमेंट पूरा कर जमा करने वाले छात्रों को ही 2 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। बीते साल की तरह इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ परीक्षा ली जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Exam 2022) ने इस साल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है और टाइम टेबल भी दिसंबर में ही जारी कर दिये हैं। अगर कोरोना संक्रमण की दर कम होती है और हालात ठीक रहते हैं तब परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाएगी। लेकिन संक्रमण के मद्देज़र माशिमं ने छात्रों से असाइनमेंट जमा करना जरूरी कर दिया गया है। हांलाकि इस बार मुख्य परीक्षा में असाइनमेंट के अंक जुड़ेंगे या नहीं इस पर कोई फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है।

Exit mobile version