Site icon Navpradesh

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्रीमती ए. मणिमेखले का नगर आगमन

Managing Director and CEO of Union Bank of India, Smt. A. Manimekhale's arrival in the city

Smt. A. Manimekhale's arrival in the city

रायपुर। Smt. A. Manimekhale’s arrival in the city: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्रीमती ए. मणिमेखले आज नगर आगमन हैं। वे नया रायपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर के उद्घाटन हेतु एक दिवसीय रायपुर दौरे पर आएंगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती ए. मणिमेखले का छत्तीसगढ़ में यह पहला दौरा है। प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का यह दौरा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है,

क्योंकि वे नए परिसर का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ गढ़मान्य लोगों से मुलाकात, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण, वित्तीय समावेशन की समीक्षा आदि जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनकी यात्रा से बैंक को नए आयाम ओर लेने जाने की पहल काफी कारागर होगी।

Exit mobile version