Mamta Injury Case : चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली/ए.। Mamta injury case : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल हो जाने के मामले में चुनाव आयोग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। ममता के सिक्योरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय समेत कई अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है।
पूरबा मेदिनीपुर के डीएम विभू गोयल का तबादला कर दिया गया है। वहीं, एसपी प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है। सिक्योरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि जेड प्लस शख्स की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी डायरेक्टर के रूप में सहाय अपने कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहे हैं।
आयोग ने एक हफ्ते के अंदर उनके खिलाफ आरोप तय करने के आदेश भी दिए हैं। आयोग ने पूरबा मेदिनीपुर में विभू गोयल की जगह आईएएस अधिकारी स्मिता पांडे को डीएम और डीईओ पद की जिम्मेदारी सौंपी है। गोयल को गैर-चुनावी पद पर ट्रांसफर किया गया है।
एसपी के खिलाफ भी तय होंगे आरोप :
पूरबा मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए आयोग ने उनके खिलाफ भी आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने पंजाब इंटैलिजेंस के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार शर्मा को बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। विवके दुबे के अतिरिक्त एके शर्मा दूसरे स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर होंगे।
हमले की बात भी आयोग ने की खारिज :
चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोग ने इस बात को खारिज कर दिया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता (mamta injury case) बनर्जी पर कोई हमला हुआ था। आयोग ने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों एवं राज्य सरकार की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि बनर्जी को जो चोटें आई हैं, वे उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अफसर कर्मियों की चूक का नतीजा है।