Site icon Navpradesh

Malik Box Office Collection Day : तीन दिन में 14 करोड़ की कमाई…’मालिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया रंग…

'Malik' rocked the box office

Malik Box Office Collection Day

मुंबई, 14 जुलाई। Malik Box Office Collection Day : राजकुमार राव की नई क्राइम थ्रिलर ‘मालिक‘ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है। शुरुआती रफ्तार भले धीमी रही हो, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन हर दिन के साथ बेहतर होता दिखा।

फिल्म ने तीन दिन में कुल 14.25 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। फिल्म शुक्रवार को 3.75 करोड़ के साथ ओपन हुई, शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 5.25 करोड़ पर पहुंच गई और रविवार को भी इसी आंकड़े पर टिके रहकर फिल्म ने एक स्थिर ग्राफ कायम रखा

दर्शकों की पसंद, समीक्षकों की चुप्पी

जहां क्रिटिक्स की तरफ से ‘मालिक’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली (Malik Box Office Collection Day)है, वहीं आम दर्शकों ने फिल्म को रिपीटेबल करार दिया है। खासकर शहरों में युवाओं के बीच गैंगस्टर थीम पर बनी फिल्मों की डिमांड के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में चल निकली है।

संडे को थिएटर में शाम और रात के शो में औसत ऑक्यूपेंसी क्रमशः 29.79% और 22.81% रही।
दोपहर और सुबह के शो में यह क्रमशः 22.43% और 8.05% रहा।

राजकुमार का नया अवतार और दमदार सपोर्टिंग कास्ट(Malik Box Office Collection Day)

‘मालिक’ में राजकुमार राव पहली बार एक फुल-फ्लेज्ड गैंगस्टर के रोल में नजर आए हैं। इस किरदार में उन्होंने अपने रोमांटिक और कॉमिक छवि से एकदम उलट, पूरी गंभीरता और धार के साथ परफॉर्म किया है।

फिल्म में उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, सौरभ सचदेवा, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुष्कर जैसे एक्टर्स नजर आए (Malik Box Office Collection Day)हैं। निर्देशन की कमान पुलकित के हाथ में रही, जबकि प्रोडक्शन टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने संभाला।

Exit mobile version