Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ में बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, 40 नक्सली ढेर, 22 के शव बरामद

The country should trust the Indian Army

The country should trust the Indian Army

बीजापुर । (Bodies of 22 Naxalites recovered) जिले के उसूर ब्लॉक के कर्रेगुट्टा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। अब तक 20 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुल मारे गए नक्सलियों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है। यह मुठभेड़ कर्रेगुट्टा और नम्बी के बीच स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जो कि घने जंगलों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला इलाका माना जाता है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत चल रहे ऑपरेशन के 16वें दिन सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों के बरामद हुए शवों को नम्बी लाया गया है। सुरक्षाबल अब भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं और बाकी नक्सलियों के शवों को लाने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि नक्सली अपने कई साथियों के शव लेकर भाग भी चुके हो, जिसकी पुष्टि के लिए सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया है।

लगातार दबाव में नक्सली

कर्रेगुट्टा में पिछले दो सप्ताह से चल रहा ऑपरेशन नक्सलियों पर बड़ा दबाव बना रहा है। सुरक्षाबलों ने रणनीतिक ढंग से जंगलों में गश्त और घेराबंदी तेज कर रखी थी। इस मुठभेड़ को अब तक का सबसे बड़ा मुठभेड़ माना जा रहा है, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

स्थानीय ग्रामीणों से भी जुटाई जा रही जानकारी

सुरक्षाबल स्थानीय ग्रामीणों से भी संपर्क कर नक्सल गतिविधियों की जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही, आशंका जताई जा रही है कि इलाके में कुछ और नक्सली दल छिपे हो सकते हैं, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Exit mobile version