उत्तर प्रदेश में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत..VIDEO
![Major railway accident in Uttar Pradesh, 10 coaches of Dibrugarh Express derailed, 4 passengers died..VIDEO](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2024/07/UP-Railway-Accident-1024x576.jpg)
UP Railway Accident
-चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए
गोंडा। UP Railway Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है और कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से यात्रियों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस हादसे के कारण इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (UP Railway Accident) जाने वाली ट्रेन संख्या 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस आज दोपहर करीब 2 बजे गोंडा जंक्शन से रवाना हुई। हालांकि, दोपहर करीब 2.30 बजे गोंडा से 20 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पूरी तरह पटरी से उतर गए। कुछ अन्य कोच भी दुर्घटनाग्रस्त हुए। यात्री अपनी जान बचाकर क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकले।
इस बीच रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी दुर्घटनास्थल (UP Railway Accident) पर पहुंच गया है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है। साथ ही डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए राहत प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया है।