-नारायणपुर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी झड़प
नारायणपुर/नवप्रदेश। Police Naxal encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है। नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र अबुजमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक एक स्वचालित राइफल बरामद की है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ (Police Naxal encounter) में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से दोनों घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है। उत्तरी अबुजमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सुरक्षा बलों को मिली सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार सुबह 8 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन शुरू होते ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह मुठभेड़ नक्सली संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य अभय को पकडऩे के लिए छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों से डीआरजी, बीएसएफ और महाराष्ट्र के सी -60 कमांडो की संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का हिस्सा थी। आज सुबह करीब 8 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षा बलों की नक्सलियों को घेरने की रणनीति के तहत मुठभेड़ स्थल पर हालात तेजी से बदल रहे हैं।