Site icon Navpradesh

तिल्दा नेवरा के बरतोरी में संजय केमिकल प्लांट में भीषण आग, ब्लास्ट की आवाजें भी आईं

Major fire in Sanjay Chemical Plant in Bartori, Tilda Nevra

Major fire in Sanjay Chemical Plant in Bartori, Tilda Nevra

तिल्दा-नेवरा/रायपुर/नवप्रदेश। Major fire in Sanjay Chemical Plant in Bartori, Tilda Nevra: तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्राम बरतोरी में आज सुबह-सुबह संजय केमिकल प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया है।

आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, संजय केमिकल प्लांट में पेंट का निर्माण किया जाता था।

आग की लपटें और ब्लास्ट के कारण क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है।

नेवरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version