ट्रेन से उतरकर पार्सल देते वक्त मंदिर हसौद में पुलिस ने दबोचा, बरामद माल की कीमत साढ़े चार लाख रुपये
रायपुर/नवप्रदेश। Major Action Against Ganja Smugglers : मंदिर हसौद पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 4 लाख रुपये कीमत का 30 किलो गांजा जप्त किया है। आरोपी इसे ओडिशा से सूरत लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गांजा तस्करों को उस वक्त दबोचा जब वे ट्रेन से उतरकर एक ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मौके पर आरोपियों को दबोचकर पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग 15 पार्सल जब्त किया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। उनके पास मिले मोबाइल फोन को भी जब्त कर छानबीन जारी है।
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम संतोष उर्फ हाड्ू बेहरा और सागर जेना है। दोनों मूलतया आस्का जिला गंजाम ओडिशा के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मंदिर हसौद बस स्टैंड के पास जांच में जुटी। इसी दौरान आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग पार्सल में रखा गांजा बरामद किया जा सका।
पुलिस का कहना है दोनों तस्करों के पास लाल नीला रंग के ट्राली सूटकेश मे 06 पैकेट,एक हरे रंग के ट्राली सूटकेश मे 06 पैकेट, एक काले रंग के पि_ु बैग मे 03 पैकेट कुल 15 पैकेट रखे हुए थे। सभी पैकेट की जांच करने पर उसमें से गांजा बरामद हुआ। पैकेट में बरामद गांजा करीब 30 किलो है, जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये स भी ज्यादा है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि दोनों ओडिशा से गांजा लेकर सूरत जा रहे थे। सारा माल सूरत में खपाने की तैयारी थी। मंदिर हसौद में एक परिचित को स्टॉक में से कुछ पार्सल देने उतरे थे। बस स्टैंड की तरफ प्वाइंट तय किया था।