पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा! बच्चे ने बम को समझ लिया गेंद, ब्लास्ट में बच्चे की मौत, 3 बच्चे घायल…
May 19, 2024

पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा! बच्चे ने बम को समझ लिया गेंद, ब्लास्ट में बच्चे की मौत, 3 बच्चे घायल…

Elections 2024: Major accident in West Bengal! Child mistook a ball for a bomb, child died in the blast, 3 children injured…

Major accident in West Bengal

-पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा हो गया
-हुगली के पांडुआ में हुए धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई

हुगली। Major accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल के हुगली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हुगली (Bomb blast in Hooghly) के पांडुआ में हुए धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि बच्चों ने खेलते समय बम समझा गेंद । तभी बम फट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चों ने खेलते समय बम (Major accident in West Bengal) को गेंद समझ लिया और उठा लिया। जैसे ही यह फटा तो वहां खेल रहे कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 11 साल के राज विश्वास को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक लड़के ने अपना हाथ खो दिया है।

पांडुआ हुगली (Bomb blast in Hooghly) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बीजेपी प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने इस मामले की एनआईए जांच की मांग की है। इतना ही नहीं लॉकेट धरना भी देंगे और कहा गया है कि जब तक जांच के आदेश नहीं मिलेंगे तब तक वह धरना देंगे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पांडुआ के तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई बच्चे झील के किनारे खेल रहे थे। अचानक स्थानीय लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी। कई बच्चे बम (Bomb blast in Hooghly) की चपेट में आ गये। इसके बाद लोगों ने बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया है। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वहां बम किसने रखा था। घायल बच्चों की पहचान रूपम वल्लभ और सौरभ चौधरी के रूप में हुई है। हुगली (Bomb blast in Hooghly) में बम धमाका ऐसे वक्त हुआ है जब कुछ ही दिनों में यहां लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। हुगली सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *