मोहला/नवप्रदेश। Mainpur Block : कुछ शिक्षाकर्मी सीएम भूपेश बघेल की मंशा पर पलीता करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिला के शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे विकासखंड मानपुर के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित ओपन परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
इस दौरान वे कोरलदंड विकासखंड मानपुर के ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कोरलदंड प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि वहां तैनात शिक्षक रोहित कुमार गोटे जो प्रधान पाठक है, शराब पीकर सो रहे हैं। वहीं सहायक शिक्षक चैतराम जाडे भी अनुपस्थित रहे। क्योंकि रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर गायब थे। इस पर दोनों शिक्षकों की गंभीर हरकत को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
सतत निगरानी के निर्देश
शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने उन सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केन्द्र में 10 परीक्षार्थियों में से 5 उपस्थित थे। साथ ही मानपुर के शास. कन्या माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठिका कार्य में उपस्थित पाई गईं। संस्था में पदस्थ तीन शिक्षिकाएं ललिता वर्मा, चित्ररेखा मानकर एवं अल्का हिलोड़े तीनों एक साथ आकस्मिक अवकाश पर थे, जिसके कारण उनके एक दिवस का वेतन काटने का विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मानपुर को निर्देश दिया गया। प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर एक साथ आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों (Mainpur Block) को अपने-अपने विकास खण्ड के शालाओं में सतत् निरीक्षण की कार्यवाही करने के लिए DO केके बंजारे ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकार केके बंजारे ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।