Site icon Navpradesh

Main Street Schools : छात्रों को सुरक्षित सड़क पार कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की

Main Street Schools: It is the responsibility of the teachers to make the students cross the road safely.

Main Street Schools

कोरबा/नवप्रदेश। Main Street Schools : कलेक्टर द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशानुसार मुख्य मार्गो से लगे हुए विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित ढंग से सड़क पार कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गयी है।

प्रभारी नियुक्त करने निर्देश जारी

बच्चों की यातायात सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे विद्यालयों में एक-एक महिला-पुरूष शिक्षकों को प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश जारी किये गये है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा जारी निर्देशानुसार छुट्टी के समय बच्चों को शिक्षक-शिक्षिका स्वयं अपनी देखरेख में सुरक्षित ढंग़ से सड़क पार करायेंगे। जिससे होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि (Main Street Schools) से उन्हे सुरक्षित सड़क पार कराने के लिए मुख्य मार्गो से लगे हुए जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिये गये है। डीईओ जीपी भारद्वाज ने बताया कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संस्था प्रमुख के उपर कडी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version