Mahua Moitra FIR Raipur : पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के विवादित बयान ने बड़ा राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है। रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत एफआईआर (TMC Controversy) दर्ज की है।
दरअसल, महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा था कि “अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।” यह बयान 29 अगस्त को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में दिया गया था, जिसके बाद रायपुर निवासी गोपाल सामंतों ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BJP का पलटवार
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता दीपक उज्जवल ने महुआ मोइत्रा के बयान को “नक्सलवादी और आतंकवादी भाषा” करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर उग्र और असंवैधानिक बयानबाजी कर रहे हैं। उज्जवल ने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के प्रति नरमी दिखाकर विपक्षी नेता तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था?
नादिया जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्रालय पर सवाल उठाते हुए कहा:
प्रधानमंत्री लाल किले से घुसपैठ की बात करते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है?
बीएसएफ और गृह मंत्रालय बॉर्डर सुरक्षा में नाकाम(Mahua Moitra FIR Raipur) हैं।
बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों से स्थिति बदली है।
इस दौरान उन्होंने विवादित टिप्पणी दी, जिससे राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में हड़कंप मच गया।
FIR के बाद अगला कदम
रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला न केवल राजनीतिक रूप से संवेदनशील(Mahua Moitra FIR Raipur) है बल्कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी उठ खड़े हुए हैं।