Site icon Navpradesh

Mahila Aayog : जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध महिला आयोग में शिकायत

Mahila Aayog: Complaint against District Education Officer in Women's Commission

Mahila Aayog

रायपुर/नवप्रदेश। Mahila Aayog : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय मिल रही है। इसी तरह एक प्रकरण में आवेदिका ने जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के विरुद्ध अपने अप्राप्त वेतन के सम्बंध में शिकायत दर्ज की थी।

2 लाख 27 हजार का त्वरित भुगतान

आवेदिका ने बताया कि वह सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनका वेतन वर्ष 2021 के नवम्बर माह से बिना किसी सूचना के रोक दिया है। बार-बार पूछे जाने पर कुछ नही बताते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा रुपयों की भी मांग करते है कि आपके विरुद्ध बहुत शिकायत हैं जिसके कारण मेरा वेतन को रोक दिया गया।

आवेदिका ने अपने आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब होने की शिकायत आयोग में की थी। आवेदिका द्वारा आयोग में शिकायत करने के 3 माह के अंदर ही (Mahila Aayog) आवेदिका के खाते में 2 लाख 27 हजार रुपये की राशि जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने तत्काल भुगतान कर दिया है।

आज आयोग के समक्ष आवेदिका ने उपस्थित होकर अपने शिकायत को वापस ले ली है। आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग प्रताड़ित महिलाओं को तत्काल न्याय दिलाने में लगातार प्रयास कर रही है और महिलाएं आयोग के कार्यों से संतुष्ट हो रही है।

Exit mobile version