रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की जयंती anniversary दो अक्टूबर (2 october) को छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh vidhansabha) का दो दिवसीय विशेष सत्र (session) बुलाया जा रहा है। सत्र की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार की शाम को विधानसभा परिसर में ही बैठक भी बुलाई गई है।
इसमें स्पीकर डॉ. चरणदास महंत (mahant), सीएम भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई नेता शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा के सत्र के दौरान स्पीकर महंत (mahant) ने गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष सत्र (session) बुलाए जाने की जानकारी सदन को दी थी। बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दौरान बापू के व्यक्तित्व और जीवनभर उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा होगी। यह भी कहा जा रहा है इस दौरान गांधीवादी विचारकों का उद्बोधन भी कराया जा सकता है।