दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) के मौके पर दंतेवाड़ा (dantewada) जिला व सत्र न्यायालय (district and session court) के जजों (judges) ने अति नक्सल प्रभावित (highly naxal affected) गुमरा गांव (gumra village) का दौरा किया।
शराब विरोधी मुहिम (anti liquor mission) के तहत जजों की टीम ने इस गांव का दौरा किया। ग्रामीणों को शराब न पीने की सलाह देते हुए जजों ने उन्हें राष्ट्रपिता के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।
जिला जज राजेंद्र प्रधान (distric judge rajendra pradhan) केे नेतृत्व में गई टीम ने बुधवार को यहां ग्रामीणों को संबोधित किया और लोगों को शराब न पीने का आह्वान करते हुए कानून का पालन की सलाह दी। यह दौरा विधि शिक्षा कैंप के तहत किया गया, जिसे महात्मा गांधी की जयंती पर जिले के विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया था। हालांकि यह पहली बार है, जब जज (judges) गांव-गांव में सीधे पहुंचे हैं। इसके पहले सचिव ही ऐसा दौरा किया करते थे। न्यायाधीश प्रधान के अलावा टीम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज विनोद देवांगन व राकेश सोम तथा सीजेएम भावना ठाकुर शामिल थे।