महासमुंद/नवप्रदेश। महासमुंद पुलिस (mahasamund police) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक कार (car) से 1 करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी (cash recovered) लाख बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण धारा 102 तक कार्रवाई की है तथा कार नगदी के साथ ही कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
आरोपियों के नाम- प्रतीक छापडिय़ा पिता गोविंद प्रसाद छापडिय़ा (30), निवासी वार्ड नंबर 5 नदीपाडा मेनरोड बरगढ़ ओडिशा तथा सुरेंद्र सोना पिता द्वारू सोना (28) निवासी वार्ड नंबर 1, नदीपाडा, ओडिशा हैं।
मामला छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर पर स्थित सिंघोड़ा थाना के रेहटी चेकिंग पॉइंट का है। महासमुंद पुलिस (mahasamund police) को जिले की सीमाओं पर एसपी प्रफुल्ल कुमार के आदेश पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को ह्यूंडई वरना कार (क्रमांक क्र R17k/5205) को रोका गया।
चाभी मिलने पर बढ़ा पुलिस का शक
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे ओडिशा के बरगढ़ से रायपुर जा रहे हैं। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कार (car) की तलाशी ली। पहली बार में तो कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन उनके पास से एक लॉकर की चाभी जरूर मिली। इससे पुलिस का शक गहराता गया और टीम ने कार की बारीकी से तलाशी ली।
डिक्की व पीछे वाली सीट केे बीच था लॉकर
इस दौरान टीम को कार की डिक्की व पीछे वाली सीट के बीच में एक गुप्त लॉकर दिखाई दिया। इसे खोलने पर वहां से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 220 रुपए की नगदी (cah recovered) मिली। इस रकम के बारे में पूछने पर दोनों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। लिहाजा दोनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले की जानकारी आयकर अधिकारियों को दी गई है।
दो हजार रुपए के 724 नोट मिले
कार के गुप्त लॉकर में से पुलिस ने दो हजार रुपए के 724 नोट (14 लाख 48 हजार रुपए), 200 रुपए के के 4000 नोट (8 लाख रुपए) तथा 500 रुपए के 18102 नोट (90 लाख 51 हजार रुपए), तथा 100 रुपए के दो नोट (200 रुपए) कुल एक करोड़ 12 लाख 99200 रुपए बरामद किए।