Site icon Navpradesh

Mahasamund JAIL BREAK: चार प्रहरियों के बाद अंतत: जेलर को भी हटाया गया

Mahasamund JAIL BREAK, After four guards, the jailer was finally removed,

Mahasamund JAIL BREAK

महासमुंद/नवप्रदेश। Mahasamund JAIL BREAK: जेल ब्रेक मामले में दंडाधिकारी जांच प्रभावित होने के अंदेशा और लापरवाही बरते जाने के कारण सहायक जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह को सूरजपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया है और सूरजपुर के सहायक जेलर मुकेश कुशवाहा को महासमुंद जेल का प्रभार दिया गया है।

सोलर करंट सिस्टम फेल (Mahasamund JAIL BREAK) होने का फायदा उठाते हुए बीते 6 मई को जेल की दीवार फांदकर पांच विचाराधीन बंदी फरार हो गए थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी बंदियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिला जेल की चारदीवारी में लगाए गए सोलर करंट सिस्टम के फेल होने की जानकारी जेल प्रबंधन को नहीं थी।

लेकिन, बंदियों को इसकी जानकारी थी। जिसके कारण वे पांचों चारदीवारी फांदने की हिम्मत जुटा पाए। जेल ब्रेक की घटना का सीसीटीवी फुटेज एवं उत्पन्न परिस्थिति के आधार पर मुख्यालय एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा मुख्य प्रहरी राज कुमार त्रिपाठी और प्रहरी गणेश कुमार एक्का, भरतलाल सेन एवं सुखीराम कोसले को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया था।

अब इस मामले में सहायक जेल अधीक्षक रमाशंकर सिंह को भी जिला जेल महासमुंद से हटाकर सूरजपुर भेज दिया गया है।

Exit mobile version