Site icon Navpradesh

महासमुंद में 4 लाख 32 हजार के नकली नोट समेत 4 गिरफ्तार

mahasamund fake currency, four arrested with fake currency in mahasamund, navpradesh,

mahasamund fake currency

Mahasamund fake currency : एनएच 53 के पास नोट खपाने की फिराक में थे आरोपी

महासमुंद/रायपुर/नवप्रदेश। महासमुंद (mahasamund fake currency) में नकली नोट खपाने की फिराक में लगे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से पुलिस ने 4 लाख 32 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

साथ ही पुलिस ने नकली नोट बनाने की सामग्री भी बरामद की है, जिसमें कलर प्रिंटर, पेपर आदि शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सभी चारों लोग महासमुंद में एनएच 53 के पास ये लोट नोट खपाने की फिराक में थे।

आरोपी रायपुर व आरंग के रहने वाले थे। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यू ट्यूब से देखकर नकली नोट बनाना सीखा था। पिथौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Exit mobile version