Site icon Navpradesh

उद्धव का विधान परिषद में निर्विरोध चुना जाना मुश्किल, कांग्रेस की ये है रणनीति

maharashtra vidhan parishad, election, cm udhav thackeray, navpradesh

maharashtra vidhan parishad, cm udhav thackeray

मुंबई /नवप्रदेश। महाराष्ट्र विधान परिषद (maharashtra vidhan parishad) की रिक्त 9 सीटों के लिए इसी माह की 21 तारीख को चुनाव (election) होने जा रहा  है। लेकिन ये चुनाव व सीएम उद्धव ठाकरे (cm udhav thackeray) का विधानपरिषद में निर्विरोध चुनकर जाना संभव नहीं लग रहा है।

यदि  महाराष्ट्र विधान परिषद (maharashtra vidhan parishad) के इस चुनाव (election) में शिवसेना की ओर से 2, एनसीपी की ओर से 2, कांग्रेस की ओर से 1 तथा भाजपा की ओर से 4 उम्मीदवार उतारे गए तो ये चुनाव निर्विरोध होंगे। लेकिन कांग्रेस इस दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस का मानना है कि महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी व शिवसेना) 6 सीटों पर आसानी से चुनाव जीत सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm udhav thackeray)  अधिकाधिक मतों से जीत कर आएंगे। बहरहाल कांग्रेस यदि अपनी रणनीति पर अडिग रही तो 9 सीटों के लिए 10 उम्मीदवार  मैदान में होंगे। ऐसे में नियम के मुताबिक हर सीट के लिए चुनाव कराना होगा। ऐसे में सीएम उद्धव को भी चुनाव का सामना करना होगा।  

Exit mobile version