Site icon Navpradesh

Maharashtra: उद्धव का भाजपा को फिर सख्त संदेश- सीएम शिवसेना का ही

maharashtra, udhhav thackeray, government formation, chief minister, shivsena, navpradesh,

udhav thackeray

बोले-अभी भी समय नहीं बीता है

मायने- भाजपा अब भी शिवसेना से ढाई-ढाई साल के सीएम पद के फॉर्मूले पर शिवसेना के साथ चर्चा कर सकती है

मुंबई/नवप्रदेश। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे (udhhav thackeray) ने महाराष्ट्र (maharashtra) में सरकार बनाने (government formation) को लेकरभाजपा को एक बार फिर सख्त संदेश दिया है । उद्धव ने कहा कि मुख्यमंत्री (chief minister) शिवसेना (shivsena) का ही होगा।

उन्होंंने (udhav thackeray) रविवार को होटल रिट्रीट में शिवसेना (shivsena) के नवनियुक्त विधायकों के साथ बैठक की। इसमें उद्धव ठाकरे ने विधायकों से कहा कि महाराष्ट (maharashtra) में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी समय नहीं बीता है। अपने इस बयान से उन्होंने एक तरह से भाजपा को संकेत दिया है कि वह चाहे तो ढाई-ढाई साल के सीएम (chief minister) पद के फॉर्मूले के साथ सरकार बनाने (government formation) को लेकर शिवसेना से अब भी चर्चा कर सकती है। इसके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं।

हमने नहीं तोड़ा गठबंधन : उद्धव

उद्धव ने यह भी कहा कि हमने गठबंधन नहीं तोड़ा। उद्धव का यह बयान भाजपा के लिए फिर एक बड़ा झटका है। क्योंकि भाजपा कहती आ रही है कि शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के सीएम पद के फॉर्मूले पर कोई सहमति नहीं बनी थी और मुख्यमंत्री उसीका होगा।

Exit mobile version