Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश, शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट

maharashtra, president rule, shivsena, approach supreme court, navpradesh,

shivsena paksha pramukh udhav thackeray

महाराष्ट्र के राज्यपाल की सिफारिश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मुहर, अब राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी

नई दिल्ली/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra)  में अब राष्ट्रपित शासन (president rule) लग सकता है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपित शासन लगाने की सिफारिश कर दी है। शिवसेना (shivsena) इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है (approach supreme court)।

राज्यपाल की राष्ट्रपति शासन (president rule) लगाने की  इस सिफारिश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की मुहर लग गई है। और अब यह सिफारिश राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद को भेजी गई है। यदि इस सिफारिश पर राष्ट्रपति की मुहर लग जाती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा। वहीं शिवसेना ने राज्यपाल के इस फैसले का विरोध किया है। शिवसेना (shivsena) राज्यपाल के इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है (approach supreme court)। गौरतलब है कि महाराष्ट्र (maharashtra) में कसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पान से नतीजे आने के 19 दिन बाद भी सरकार नहीं बन सकी है।

Exit mobile version