मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) में आखिरकार राष्ट्रपति शासन (president rule) लागू हो गया (imposed) है। यह तीसरी बार जब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने संबंधी सिफारिश पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : महाराष्ट्र में अब लग सकता है राष्ट्रपति शासन
इसके साथ ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में किसी भी दल द्वारा सरकार बनाए जाने की स्थिति में न होने से मंगलवार सुबह 11:30 बजे ही राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी थी।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: गडकरी के बयान से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के प्रबल हुए आसार
इस संबंध का पत्र उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेज दिया था। मंत्रिमंडल ने इस पर अपनी मुहर लगाकर इस राष्ट्रपति को भेज दिया था। अब राष्ट्रपति ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसके साथ ही राष्ट्रपति शासन (president rule) लागू हो गया (imposed) है।