मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति (politics) में रविवार को अपराह्न चार बजे के बाद (after 4 pm) नया मोड़ (new turn) आने जा रहा है। इसके संकेत भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने दिए हैं। दरअसल राज्यपाल ने शनिवार को भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिया था। इस पर विचार-विमर्श के लिए भाजपा की कोर कमेटी की बैठक 2:30 बजे खत्म हुई, लेकिन इस बैठक में न्योते पर कोई फैसला नहीं हो सका।
बैठक के बाद भाजपा नेता मुनगंटीवार ने कहा कि रविवार को ही अपराह्न चार बजे राज्यपाल के न्योते पर भाजपा के कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें जो कुछ भी फैसला होगा, उसके बारे में राज्यपाल के साथ ही महाराष्ट्र की जनता को बता दिया जाएगा। मसलन सरकार गठन को लेकर अपराह्न चार बजे के बाद (after 4 pm) महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति (politics) में नया मोड़ (new turn) दिखाई देगा।