महाराष्ट्र/नवप्रदेश। Maharashtra Politics : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है।इसी कड़ी में अगर महाराष्ट्र की राजनीति की बात करें तो इसमें बड़ा राजनीतिक उठापटक हो सकता है। खबर आ रही है कि एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं। उसके साथ एनसीपी के लगभग 30 से अधिक विधायक बीजेपी के साथ मिलाने और शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने के लिए समर्थन दे सकते हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। एक विस्फोट दिल्ली की राजनीति में होगा और दूसरा विस्फोट महाराष्ट्र में होगा। सुप्रिया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
संजय राउत बोले- पार्टी नहीं टूटेगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार के साथ बीजेपी में जाने के लिए प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे प्रमुख चेहरों का समर्थन मिला है। वहीं, ऐसा भी बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट ने शरद पवार से इसको लेकर मुलाकात भी है। अजीत पवार ने उन्हें बताया है कि विधायक भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं। हालांकि, शरद पवार ने बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया। वहीं, शरद पवार ने संजय राउत से इस मामले को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि अगर लोग जाते हैं तो वे विधायक होंगे पार्टी नहीं जाएगी।
बता दें कि विधानसभा में संख्या के हिसाब से देखा जाए तो शिंदे-बीजेपी गुट में विधायकों की संख्या अधिक है। वहीं, इसको लेकर संजय राउत ने कहा है कि विधायकों के जाने से पार्टी नहीं टूटेगी।
बगावत की अटकलों पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
इन सब चर्चाओं के बीच अजित पवार की कथित बगावत की अटकलों को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अजित पवार चुनाव (Maharashtra Politics) संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं।