Site icon Navpradesh

Maharashtra ki Rajniti : संजय राउत ने किया चौंकाने वाला दावा…बोले- 15-20 दिन में गिर जाएगी शिंदे सरकार

Maharashtra ki Rajniti: Sanjay Raut made a shocking claim... Said - Shinde government will fall in 15-20 days

Maharashtra ki Rajniti

जलगांव। Maharashtra ki Rajniti : महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने चौंकाने वाला दावा किया है। संजय राउत ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ‘डेथ वारंट’ जारी हो चुका है।

उम्मीद है, न्याय होगा : संजय राउत

संजय राउत ने रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा।” बता दें कि राज्यसभा सदस्य संजय राउत उद्धव ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर लंबित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर रहे थे।

शिंदे सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी

राउत ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी। इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है। अब यह तय किया जाना है कि डेथ वारंट पर कौन हस्ताक्षर करेगा। इससे पहले संजय राउत ने दावा किया था कि शिंदे सरकार इसी साल फरवरी में गिर जाएगी।

39 विधायकों ने की थी शिवसेना में बगावत

गौरतलब है कि बीते साल जून में एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों ने शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी। बगावत के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। अदालत ने पिछले महीने उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे गुट की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

संजय राउत का बयान ऐसे वक्त आया है, जब एनसीपी नेता अजीत पवार के बीजेपी (Maharashtra ki Rajniti) में जाने की अटकलें हैं। हालांकि, अजीत पवार ने अटकलों को खारिज किया है। अजीत पवार ने हाल ही में कहा था कि वे एनसीपी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैं मरते दम तक एनसीपी में ही रहूंगा।

Exit mobile version