मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) की राजनीति में शनिवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। देवेंद्र फडणवीस (devendra fadanvis) दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (chief minister) बन गए हैं, जबकि अजित पवार उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। दोनों ने सुबह 8-8:30 बजे के बीच राजभवन में शपथ ली। गौरतलब है कि शनिवार को एनसीपी, कांग्रेस व शिवसेना की बैठक होने वाली थी और नए महागठबंधन का ऐलान होने वाला था। इसके बाद शिवसेना सरकार गठन का दावा भी कर सकती थी लेकिन इसके पहले ही भाजपा ने सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस (devendra fadanvis) दोबारा(again) राज्य (maharashtra)के मुख्यमंत्री बन गए।
फडणवीस व अजित पवार ने ये बताई वजह
इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा को मिले स्पष्ट बहुमत के आधार पर अजित पवार हमारे साथ आए, जिसके बाद हमने शुक्रवार रात को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया। वहीं अजित पवार ने कहा कि एक महीना हो गया तो एनसीपी, कांग्रेस व भाजपा में बातचीत ही चल रही थी। ऐसी ऐसी बातें सामने आ रही थी, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए मैंने सोचा कि ये लोग स्थिर सरकार नहीं दे पाएंगे। लिहाजा मैंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया।