मुंबई। Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र की शिवसेना में बगावत इन दिनों अपने चरम पर है। एक और एकनाथ शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में 38 विधायक हैं। दूसरी और राज्यसभा सांसद संजय राउत की एक के बाद एक धमकी भरी चेतावनी भी जारी है। उनका ताजा तरीन धमकी इस बार और ज्यादा विस्फोटक है। विधायकों की बगावत के बीच संजय राउत ने धमकी भरे लहजे में कहा कि लाखों शिवसैनिक हमारे एक सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं।
लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे
शिवसेना नेता संजय राउत (Maharashtra Crisis) ने एक बार फिर से बागी विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे। कल उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें। राउत ने आगे कहा, उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं? लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं’ लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी भी दे चुके हैं।
कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में
इस बीच संजय राउत अपने एक ट्वीट को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…।’ दरअसल, विधायकों की बगावत के बाद संजय राउत लगातार विधायकों को मुंबई आने के लिए कह रहे हैं।
मंगलवार से शुरू हुआ था बागियों का सिलसिला
दरअसल, महाराष्ट्र में विधानपरिषद चुनाव (Maharashtra Crisis) के बाद मंगलवार से शिवसेना में बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए थे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायक सूरत पहुंचे थे फिर वे असम के गुवाहाटी पहुंचे। इसके बाद से लगातार एक-एक करके शिवसेना के विधायक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में 38 विधायक हैं।