मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) का मुख्यमंत्री (chief minister) बनने के लिए शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) सैद्धांतिक रूप (in principle) से तैयार (ready) हो गए हैं।
यह जानकारी शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक समाचार चैनल को दी है। गौरतलब है कि शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस की संयुक्त बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव के नाम पर तीनों दलों में सहमति है।
लेकिन पत्रकारों से इस बारे में उद्धव से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि वे कोई आधी अधूरी जानकारी नहीं देंगे। वहीं कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पवार ने क्या कहा है उन्हें नहीं पता। बहरहाल उद्धव ठाकरे का शनिवार को लिया जाने वाला निर्णय अहम होगा। लेकिन इससे पहले संजय राऊत का यह बयान बेहद अहम हे कि उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) महाराष्ट्र का सीएम पद (chief minister post) स्वीकारने सैद्धांतिक रूप (in principle) से सहमत (ready) हैं।