छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज मंगलवार को तीसरे दिन भाजपा विधायक किरण देव ने जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल (Maharani Hospital Construction) में कैंसर क्लिनिक और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि 12 जून 2025 को स्वीकृति मिलने के बाद छह महीने गुजर जाने के बावजूद केवल टेंडर प्रक्रिया ही क्यों चल रही है और निर्माण कार्य कब शुरू होगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल (Maharani Hospital Construction) ने जवाब देते हुए बताया कि जून में माताओं के लिए MRD भवन की स्वीकृति दी गई थी। इसके तकनीकी विवरण के अनुसार प्राइवेट एजेंसी द्वारा DPR तैयार किया गया और ENC के माध्यम से स्वीकृति प्रक्रिया जारी रही। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य अगले महीने जनवरी से शुरू होगा और क्षेत्र में कैंसर क्लिनिक सहित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि अस्पताल के इस विस्तार से स्थानीय मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मंत्री ने विधानसभा में भरोसा दिलाया कि निर्माण में कोई देरी नहीं होगी और जनवरी से काम प्रारंभ होकर योजना के अनुसार पूरा होगा।

