महासमुंद।Maharana Pratap's birth anniversary will be celebrated on 9th may: राजपूत क्षत्रिय समाज महासमुंद की एक आवश्यक बैठक रविवार को सामाजिक भवन में रखा गया, जिसमें ९ मई को स्वाधीनता आंदोलन के महानायक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
उस दिन शाम ५ बजे सामाजिक भवन में महाराणा प्रताप जी की पूजा अर्चना कर उनके जीवन पर गोष्ठी आयोजित किया जाएगा। साथ ही समाज के बच्चों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उक्त जानकारी समाज के संरक्षक भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने दी है।
बैठक में समाज के अध्यक्ष उदयपाल सिंह भदौरिया, संपत सिंह गौतम, गुमान सिंह ठाकुर, परमेश्वर ऊर्फ पप्पू ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, मनोहर सिंह ठाकुर, विजय सिंह वर्मा, अंकुश ठाकुर, श्रीमती उतरा ठाकुर, श्रीमती आशा ठाकुर, श्रीमती राजश्री ठाकुर, श्रीमती श्याम कुमारी राजपूत, कुमारी रुचि ठाकुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।