जयपुर, 4 जुलाई। Mahadev Betting App : राजस्थान के आलीशान होटल में चल रही एक भव्य शादी की चकाचौंध के पीछे छिपा था करोड़ों का काला खेल। जयपुर के कूकस क्षेत्र के एक फाइव-स्टार होटल में जब प्रवर्तन एजेंसी की टीम ने दस्तक दी, तो पार्टी रुक गई और पर्दे के पीछे का खेल सामने आने लगा।
जिस शादी की थी चर्चा, वो बनी छापे का कारण:
माना जा रहा है कि यह शादी सट्टा एप से जुड़े प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के करीबी सौरभ आहूजा की थी। जैसे ही ईडी की टीम ने पहुंचकर दबिश दी, आहूजा मौके से फरार हो (Mahadev Betting App)गया। लेकिन कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विदेशी मुद्रा, नकद और फर्जी दस्तावेज़ होटल के कमरों से बरामद किए गए।
भिलाई से उठी थी परछाई, जयपुर में मिली छाया:
सूत्र बताते हैं कि सौरभ और हनी आहूजा ने भिलाई के नेहरू नगर में काफी समय बिताया और वहीं से डिजिटल बेटिंग की मजबूत नींव (Mahadev Betting App)रखी। 2017 से वे ऑनलाइन कैसीनो नेटवर्क का हिस्सा बने और करोड़ों के लेन-देन में शामिल रहे।
तीन कमरे, छह चेहरे, एक काला खेल:
शादी के नाम पर होटल में तीन कमरे बुक किए गए थे, जिसमें कथित तौर पर कई संदिग्ध रुक रहे थे। इनमें से कुछ को ईडी ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी (Mahadev Betting App)है।