Site icon Navpradesh

Magistrate Ticket Checking In Railway Division : बेटिकट और अनियमित टिकट में यात्रा करने वालों पर जुर्माना

Magistrate Ticket Checking In Railway Division :

Magistrate Ticket Checking In Railway Division :

रायपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 86,740 रूपये जुर्माना प्राप्त

रायपुर/नवप्रदेश। Magistrate Ticket Checking In Railway Division : यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से 13 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के साथ में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद के साथ में 05 वाणिज्य निरीक्षक, 21 टिकट चेकिंग स्टाफ, शामिल हुए साथ ही 03 रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं 04 जीआरपी स्टाफ मजिस्ट्रेट कार्यालय के स्टाफ भी शामिल थे।

इस टिकट चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस में रायपुर से भाटापारा के मध्य एवं गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- मुंबई मेल में भाटापारा से रायपुर एवं रायपुर स्टेशन पर चेकिंग की गई। इस मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान में कुल 165 मामलों से 86740/- रुपये बतौर जुर्माना राजस्व प्राप्त हुआ। रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें। रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Exit mobile version