कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
रायपुर/नवप्रदेश। Magisterial Inquiry Into The Naxalite Encounter : कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर कलेक्टर ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। पखांजूर एसडीएम 11 बिंदुओं पर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौपेंगे। कांकेर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है और जांच के बाद पखांजूर एसडीएम सौपेंगे रिपोर्ट।
बीएसएफ और डीआरजी की टीम ने 16 अप्रैल को कांकेर के गांव बीनागुंडा में एक संयुक्त अभियान चलाकर नक्सली लीडरों पर हमला किया था। बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ के जवानों ने उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 29 लोगों को मार गिराया। देर रात तक सर्चिंग करने के बाद माओवादियों का शव बरामद किया गया।
घटना स्थल से राइफल, इंसास और एलएमजी हथियार बरामद किया गया था। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी कमांडर शंकर राव और 10 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता भी शामिल थी। इस मुठभेड़ मे मारे गए सभी नक्सलियों पर करीब 1 करोड़ 85 लाख का ईनाम था। जिसके चलते इस घटना की जाच करवाई जा रही है।