आष्टा, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के आष्टा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कियों ने स्कल से 12 किमी दूर जाकर जहर खा लिया इनमें से दो की रात में मौत हो गई और तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई (MADHYAPRADESH) है।
इंदौर के एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बयाया कि यहां जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक बाल-बाल बच गई। ये लोग सीहोर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इसमें एक लड़की ने पारिवारिक संबंधों में खटास के चलते जहर खा लिया, जबकि दूसरी ने दोस्ती की वजह से जहर खा (MADHYAPRADESH) लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां देर शाम दो की मौत हो गई। तीसरी नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त तीनों रीजनल पार्क रोड पर घूम रही थीं। पुलिस के अनुसार उन्हें अस्पताल से युवतियों के जहर खाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जहर खाने की वजह की जांच शुरु कर दी (MADHYAPRADESH) है।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसमें से एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया, जबकि दूसरी ने युवक से दोस्ती के चक्कर में जहर खाया।
वहीं तीसरी के जहर खाने की वजह पता नहीं चल सकी है। उन्होंने बताया कि पहले यह जानकारी मिली थी कि तीनों ने रीजनल पार्क में जहर खाया था। लेकिन यहां के कर्मचारियों ने बताया कि पार्क में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई।
एडीसीपी ने कहा कि लड़कियों ने आष्टा में जहर खरीदा और इंदौर में खुद को मारने का फैसला किया। फिलहाल परिजन इंदौर पहुंच गए हैं। वे सदमे की स्थिति में हैं। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।