उज्जैन/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के उज्जैन (ujjain) जिले में 21 कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिलने के बाद यहां पर यह आंकड़ा अब बढ़कर साढ़े तीन सौ से पार हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महावीर खंडेलवाल के अनुसार कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के उज्जैन (ujjain) में कोराेना मरीजों (corona infected) की संख्या बढ़कर अब 362 हो गई है। उज्जैन शहर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते 48 लोगों की मृत्यु हो गई है।
जबकि 172 लोग इस बीमारी से स्वस्थ होकर अपने घर चले गए। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक पांच हजार 227 सैंपल लिए गए जिनमें से चार हजार 313 मरीजों के सैंपल प्राप्त हुए हैं।