भोपाल/जयपुर/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijay singh) तथा कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) राज्यसभा (rajya sabha) के लिए निर्वाचि घोषित हो गए हैं।
शुक्रवार को हुए राज्यसभा (rajya sabha) चुनाव के नतीजे भाजपा केे पक्ष में रहे। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को दो सीटें मिली हैं। एक अन्य सीट पर भाजपा के सुमेर सिंह विजयी हुए। कांग्रेस के फूल सिंह बरैया चुनाव हार गए।
लेकिन भाजपा को चुनाव में 2 वोट का नुकसान हुआ है। एक विधायक ने क्रास वोटिंग की है और दूसरे का वोट निरस्त हो गया है। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एमपी में 1 उम्मीदवार को 52 वोट चाहिए थे। भाजपा के पास अपने 107 विधायक हैं, ऐसे में दोनों उम्मीदवारों की जीत पहले से सुनिश्चित थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को 56, दिग्विजय सिंह (digvijay singh) को 57, सुमेर सिंह को 55, फूल सिंह बरैया को 36 और 2 वोट रद्द हुए हैं।
राजस्थान से केसी वेणुगोपाल समेत दो कांग्रेस नेता विजयी
राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में के बाद कांग्रेस उम्मीदवार केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के साथ भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत को विजयी घोषित कर दिया गया। राजधानी में हुए इन द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान चार बजे सम्पन्न हुआ।
कुल 200 विधायकों में से 198 ने वोट डाले। स्वास्थ्य कारणों से सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल तथा डूंगरगढ़ से सीपीएम विधायक गिरधारी लाल मतदान नहीं सके।