वचन पत्र में शामिल सभी मांगों को पूरा करे सरकार, नहीं तो मैं सड़क पर उतरूंगा
ग्वालियर/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Former MP Jyotiraditya Scindia) ने फिर एक बार बड़ा बयान (Big statement) दिया है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस घोषणा पत्र के नाम पर चुनाव लड़ा उसे लागू करना करना ही होगा।
अगर पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को लागू नहीं किया गया तो मैं सड़क पर उतरूंगा। पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने सिंधिया(Former MP Jyotiraditya Scindia) अपने ही पार्टी नेताओं के निशाने पर आए है। कल ही कलनाथ सरकार के एक मंत्री ने नसीहत दी थी कि विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम को खुद न करें।
सिंधिया पर कमलनाथ के मंत्री का तंज, शिवराज सिंह वाला काम न करें
श्री सिंधिया (Former MP Jyotiraditya Scindia) ने आज फिर एक बार दोहराते हुए कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो मांग शामिल की है उसे लागू करना ही होगा। इस बयान के आते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस में घमासान मच गया है। पिछले कुछ महिनों में श्री सिंधिया ने कई बड़े बयान दिए जिसके बाद चर्चा ये थी कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे है। किन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ।
श्री सिंधिया ने ग्वालियर की सभा में कहा मैं जनता का सेवक हूं। जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना और उनके लिए लडऩा मेरा धर्म है। हमें सब्र रखना होगा वचन पत्र में शामिल सभी मुद्दों को पूरा करना ही होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो मंै स्वयं जनता के साथ सड़क उतरूंगा।